राची, झारखण्ड | मार्च | 04, 2025 ::
निंबस बीपीओ रांची के तत्वाधान में आज रिम्स एवं सदर हॉस्पिटल के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान का शुभारंभ मिथिलेश कुमार ठाकुर पूर्व मंत्री झारखण्ड सरकार ने किया एवं निंबस बीपीओ के निदेशक नितेश नागपाल को इस नेक कार्य के लिए शुभकामनाए दी और कहा की हर एक संस्थान को ऐसे कार्ये में हिस्सा लेना चाहिए.
रक्तदान में संस्थान की तरफ 55 लोगो ने रक्तदान किया .कार्येक्रम को सफल बनाने में शैलेश नागपाल, अभिजीत, शिखा चौधरी, हेमंत , अंकित, शुभम, रोहित, आदि ने महत्पूर्ण भूमिका निभाए.