Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

विश्व भाषा बनने की प्रबल दावेदार है हिंदी : बादल

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 15, 2023 ::

बीआइटी लालपुर राजभाषा विभाग और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुनील बादल ने कहा कि तकनीकी और वैज्ञानिक शब्दावली आयोग ने आठ लाख शब्दों से हिंदी को समृद्ध किया है और वह विश्व भाषा बनने की प्रबल दावेदार है ।
यह बाजार की भाषा बन चुकी है पर हम इसे नकारते रहे हैं ।
निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने मातृ भाषा को समझने और बोलने से ही हम सर्वगुण संपन्न माना जाता हैं इसलिए हम अपनी मातृभाषा के प्रति सजगता के साथ रहने की जरूरत महसूस करते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रदीप मुंडा ने राजभाषा विभाग के हिंदी के प्रति जागरूक करने की प्रेरणा और हिंदी को जन साधारण की भाषा बनाने की पहल के लिए हम इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहे ।

धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के संयोजक डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव ने किया ।
डॉ अमृता प्रियम, डॉ प्रणव कुमार, डॉ अरुण सिंह, सोमित्रो चक्रवर्ती, डॉ सोमनाथ, डॉ महुआ, डॉ एन के सिंह ,मनोज कुमार डॉ शांतनु सिंह और राणा प्रताप मिश्रा के अलावा निकिता,आयुषी, अनीश ,आशीष,आस्था,आदित्य, नरेंद्र,दीपक,साक्षी रुचिका,तनीषा, पंकज कुमार हर्ष कृष्णा, अबीर समृद्धि ने नाट्य और ग्रुप नित्य कविता पाठ सहित के कार्यक्रम प्रस्तुत किय।

Leave a Reply