राची, झारखण्ड | सितम्बर | 08, 2023 ::
आज दिनांक 08 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय संस्थान नवा टोली ब।डू पीठोरीया में में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । बच्चों के द्वारा श्री कृष्ण कि बाल लीलाओं की प्रस्तुती देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए।
इस अवसर पर संस्था कि संचालिका बी के राजमती जी ने सभी भाई बहनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे श्री कृष्ण कि आत्मा और शरीर दोनों पवित्र है।
उसी तरह हमे अपने मन को भी शुद्ध और पवित्र बनाना होगा।
उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जी 64 से ज्यादा गुण थे, वह गुणों के धनी थे। उन्होंने कृष्ण जन्माष्टमी का आध्यात्मिक रहस्य को भी बताया।
अंत में अभी भक्तों को प्रसाद का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आशुतोष द्विवेदी,प्रोफेसर सुभाष भाईजी,उमिल दैवी, लीला दैवी, खुशबू कु, पूनम, म़ंजु,देवनती,शीसा,,सन्तोष, अनू, रोहित,राजेश,सजीर मामता, आशोक भाईजी ,आरविंद, प्रदीप,आदि कई लोग उपस्थित थे।