Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

जनसेवा के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है रोटरी क्लब

राची, झारखण्ड | अगस्त | 13, 2023 ::

रोटरी क्लब ऑफ रांची के तत्वावधान में रविवार को होटल बीएनआर चाणक्य में डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप सेमिनार “विस्तार” का आयोजन किया गया। विस्तार का उद्घाटन रोटरी कॉर्डिनेटर शरत चंद्रा, कार्यक्रम की चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष रेखा सिंह, एरिया डिस्ट्रिकट कॉर्डिनेटर पीडीजी बिंदु सिंह, डिस्ट्रिकट मेंबरशिप चेयरमैन पीडीजी जोगेश गंभीर, डिस्ट्रिकट ट्रेनर पीडीजी विवेक कुमार, डिस्ट्रिक गवर्नर शिवप्रकाश बागड़िया , पीडीजी अजॉय छाबड़ा, पीडीजी राजीव मोदी, डी जी इलेक्ट नम्रता, क्लब के अध्यक्ष विनय ढांढानिया, मानद सचिव ललित त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

विस्तार कार्यक्रम में बिहार झारखंड के 104 क्लबों के 260 से अधिक रोटेरियन शामिल हुए।
इस अवसर पर सदस्यता, क्लब का विस्तार,  विभिन्न प्रोजेक्ट, क्लब का उद्देश्य, क्लब में महिला सदस्यों की भूमिका, नए आईडियाज, क्लब की मजबूती, गांवो मे रोटरी की उपस्थिति आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि रोटरी कॉर्डिनेटर शरत चंद्रा ने कहा कि रोटरी सदस्य जनसेवा के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध रहते हैं।
इनका जुझारूपन ही क्लब के किसी भी प्रोजेक्ट को सफल बनाता है।
रांची क्लब के कार्य अत्यंत प्रशंसनीय रहे हैं।
क्लब इसे लगातार साबित भी करता रहा है।
उन्होंने क्लब के कार्यों को और नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए सफलता के सूत्र भी बताए।

कार्यक्रम की चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष रेखा सिंह ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक दिन है।
इस आयोजन से झारखंड बिहार के सभी क्लबों के बीच बेहतर समन्वय बनाने का अवसर मिला है।
यह डिस्ट्रिकट में नई ऊर्जा का संचार करेगा।

क्लब में अध्यक्ष डॉ विनय ढांढानिया ने कहा कि हम सभी लोगों को रोटरी क्लब की प्रतिष्ठा के अनुरूप कार्य करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
सहयोग की भावना से ही मानव सेवा और नए प्रोजेक्ट की सफलता की राह तैयार होती है।
रांची क्लब ने अपनी एकजुटता और उत्कृष्ट कार्य संस्कृति की बदौलत पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। इस सफलता का श्रेय सभी सदस्यों को जाता है।

विस्तार कार्यक्रम में इंटरेक्शन सेशन को कॉर्डिनेट करते हुए पीडीजी अजॉय छाबड़ा ने कहा कि जितने भी नए आइडियाज आये हैं, उस दिशा में हम सब पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़ेंगे।

कार्यक्रम का संचालन शाहीद पॉल, एवं धन्यवाद ज्ञापन मुकेश तनेजा ने किया । मौक़े पर भंडारी लाल, एस के मल्होत्रा, सुरेश साबु,अमित अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा, सुधा ढांधहनिया, प्रियंका त्रिपाठी, मंजु गंभीर, रश्मि अग्रवाल, ख्याती मुंजाल, नताशा साहू, श्वेता अग्रवाल, अनंत सिन्हा, संदीप मुंजाल, प्रवीण राजगढ़िया, पीडीजी अनिल सिंह, हरमिंदर सिंह, दीपक श्रीवास्तव, विवेक सिंघानिया,  भावना तनेजा, सुधीर मिश्रा, हितेश भगत, अजय दीप वाधवा, जसदीप सिंह, विनय छापड़िया, गिरीश अग्रवाल, पवन जायसवाल आदि मौजूद थे।

सेवा विस्तार के लिए हर क्लब बनाये सेटेलाइट क्लब : जोगेश गंभीर
समारोह में डिस्ट्रिकट मेंबरशिप चेयरमैन पीडीजी जोगेश गंभीर ने रोटरी की सेवा विस्तार के लिए सेटेलाइट क्लब के गठन पर जोर देते हुए कहा कि क्लब इस दिशा में आगे बढ़ेगा। प्रत्येक क्लब विभिन्न कम्युनीटी में 10-10 लोगों का क्लब बनाकर जनसेवा कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।

Leave a Reply