राची, झारखण्ड | जुलाई | 23, 2023 :: झारखंड मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के तरफ से स्वर्गीय नारायण साहू के याद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष 15 अगस्त 2023 को क्रॉस कंट्री का आयोजन अरगोड़ा चौक में किया जा रहा है
इस में 6 ग्रुप रखा गया है
जिसमें 1, महिला और पुरुष 10 किलोमीटर रन 2, बालक और बालिका का 16 साल के नीचे का 5 किलोमीटर रन 3, 35+टू 50+और 50+से ऊपर वालो का 3km रन आयोजित किया जाएगा
इस भाग लेने वाले प्रतियोगिताओं का एंट्री फीस ₹50 रखा गया है अधिक जानकारी के लिए झारखंड मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण राम ,विरेंद्र प्रसाद साहू, विपिन सिंह और चंदन साहू जी से संपर्क कर सकते हैं
फोन ना 8789423552 है
आज के मीटिंग में यह फैसला लिया गया है इस मीटिंग में शामिल होने वाले अधिकारी चंदन साहू, वीरेंद्र साहू ,विपिन सिंह, बाबू देव ,बी के सिंह ,बबलू कार्तिक ,संजय, निर्मला और लक्ष्मण राम शामिल हुए
