Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट 39th पदस्थापना समारोह : लायन नरेश कुमार अध्यक्ष एवम लायन विजया केडिया सचिव

राची, झारखण्ड | जुलाई | 22, 2023 ::

आज दिनांक 22 जुलाई 2023 दिन शनिवार को मोराबादी स्थित सुविधा बैंक्वेट हॉल में लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट का 39 वा पद स्थ।पना समारोह हर्षो उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पी एम जे एफ लायन बिष्णु बजरिया पास्ट इंटरनैशनल डायरेक्टर, पी एम जे एफ लायन कमल जैन डीजी, एमजेएफ लायन सीमा बाजपेई 1st वी डी जी,एम जे एफ लायन संजय कुमार 2nd वी डी जी, एव पी एम जी एफ एवं चेयरमैन इंस्टॉलेशन लायन राजीव लोचन एवं पूर्व अध्यक्ष लायन रतन अग्रवाल सचिव सुनील माथुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से लायन राजीव लोचन, लायन अनुपमा लोचन, लायन प्रदीप जैन, लायन सुरेश अग्रवाल, लायन वी के महेंद्रू, लायन सुनील केडिया, लायन मनोज नरेडी , लायन दिवाकर राजगढ़िया, लायन रतन अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन रतन अग्रवाल जी ने सत्र 2023 24 के नए अध्यक्ष नरेश कुमार को विधिवत पिन पहनाकर पदभर सौंपा।

इस अवसर पर नए सत्र 2023 24 के नए अध्यक्ष लायन नरेश कुमार ने वर्तमान सत्र की परीयोजनाओं की रूप रेखा को प्रस्तुत करते हुए लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के नए पदाधिकारियों का परिचय और नाम की घोषणा की।

2023 24 के नए सत्र के कल्ब ऑफिसर्स एंड डायरेक्टर्स के नाम इस प्रकार है…

अध्यक्ष लायन नरेश कुमार,
आई एम एम पास्ट प्रेसिडेंट लायन रतन अग्रवाल,
फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट लायन संजय पोद्दार,
सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट लायन भारतेंदु झा,
थर्ड वाइस प्रेसिडेंट लायन सिद्धार्थ जयशवाल,
सचिव लायन विजया केडिया,
क्लब एडमिंस्टेटर लायन राम कृष्ण,
ज्वाइंट सेक्रेटरी लायन अमित कुमार,
ट्रेजरर लायन नीरज कांत शाहा,
ज्वाइंट ट्रेजरर लायन आशीष खेमका,
तमेर लायन मनोज गोप,
टेल ट्विस्टर लायन आशीष चौधरी,
चेयरमैन मेंबरशिप लायन अनुपमा लोचन,
चेयरमैन लीडरशिप लायन किशोर मंत्री,
चेयरमैन एल सी आई एफ एंड फंड रेजिंग लायन नेमी अग्रवाल,
चेयरमैन साइट फर्स्ट लायन अमरजीत गिरधर,
को चेयरमैन साइट फर्स्ट लायन लक्ष्मी नारायण गुप्ता,
लियो एडवाइजर लायन दिवाकर राजगढ़िया,
चेयरमैन सर्विस एक्टिविटी लायन जूतीका सन्याल,
चेयरमैन लायंस क्वेस्ट लायन शिवानी सोनी,
चेयरमैन मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन पी आर वो लायंस आशुतोष द्विवेदी,
चेयरमैन वन माल्टीपल डिस्ट्रिक्ट एक्टिविटी लायन अंजना गट्टानी,
चेयरमैन एनवायरोमेंट लायन लायन अजय सर।वगी
समेत सेकेंड इयर डायरेक्टर्स लायन सतीश कुमार गुप्ता, लायन रमेश गोयल, लायन राम बलक वर्मा, लायन श्याम आनंद, लायन दिनेश लाल ठाकुर, लायन पारस थापा, लायन गुलशन वादवा , लायन कृष्ण कुमार डागा है।

Leave a Reply