Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

आइफा इंटरनेश्नल रांची द्वारा क्रीमेटिक हिना डिजाइन कार्यक्रम

राची, झारखण्ड | जुलाई | 22, 2023 ::

सावन के इस मौसम को महीने में आइफा इंटरनेश्नल रांची।के सौजन्य से 22.07.23, शनिवार को क्रीमेटिक हिना डिजाइन कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम की शुरुवात उत्साहपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमे बहुत सी छात्राओं ने संमिलित हो कर इसे सफलता पूर्वक बनाया। सभी छात्राओं ने अने कलाकृति के माध्यम से अद्भुत अद्‌भुत प्रदर्शन किया। कि छात्राओ ने हिना को बहुत सुंदर तरीके से अपने हाथो अथवा कुछ ने अपने बाधे, और एक ने अपने गर्दन,पीठ पर डिज़ाइन उकेरा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकारो मे
प्रथम पुरुस्कार शिमरन और निशा परवीन को मिला
द्वितीय पुरस्कार मुस्कान परवीन और लाइवा रानी को मिला और
तृतीय पुरस्कार से नैना खान और तमन्ना दयाल
को मेडल और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया
इस प्रतियोगिता को तीन जजो ने मिलकर जज किया।
उनके नाम .
अलीना,
शगुफ्ता और
अतीक राजा
है।
इस कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत करने में कु कुओडिनेटर अली अब्बास और हुमायूँ कबीर का हाथ है।
डाइरेक्टर साबिर हुसैन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस प्रतियोगिता को सफल करने हेतु सभी आइफा के सदस्यों बधाई दी

अलमा हसन, शगुफ्ता,और बच्चों को जिनमे से मुस्कान परवीन, शाईका आरिफ, रूची रॉय, शुभगिनी आदि छात्राओं को कौशलेशव प्राइज़ से नवाजा गया।

Leave a Reply