Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

माहेश्वरी महिला समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उमंग सावन मेला का दूसरा दिन

राची, झारखण्ड | जुलाई | 12, 2023 ::

माहेश्वरी महिला समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय उमंग सावन मेला मे खरीदारी करने आए ग्राहकों की चहल-पहल से मेले के सभी उद्यमियों में उमंग भरा जोश दिखा |

शारदा लड्ढा सरोज राठी मंजू मंत्री ने बताया प्रवेश निशुल्क होने से आने वाले सभी ग्राहकों को अच्छा लगा |

भाई भाभी के लिए सोने चांदी की राखी 100/-रूपये से शुरू,
हाथ से बनी राखी 10 से 300 रूपये की,
कुर्ती 250से 5000 तक की,
लड्डू गोपाल के पोशाक,
गहने,
खिलोने,
बंदरवार |

मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने बताया सभी स्टाल में डिस्काउंट एवं गिफ्ट्स दिया गया, साथ ही महिला समिति की तरफ से भी ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार भी दिया गया |

महिला समिति से सरला,लक्ष्मी, अनीता, विनीता, सुमन, उषा, कविता, निधि, सीमा, रेखा, नेहा, भावना, रंजू, आदि सभी सदस्य का साथ रहा |

Leave a Reply