राची, झारखण्ड | जुलाई | 10, 2023 :: मारवाड़ी युवा मंच राँची शाखा ने आज सुबह पहाड़ी मंदिर में कच्चे दूध का वितरण किया । सावन के इस पावन महीने में भोलेनाथ जी के लिए शाखा ने कच्चे दूध की बेवस्था की । वहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को दूध का वितरण किया गया ।
बहनो ने बोल बम ना जयकारा लगाते हुए दूध वितरण कर रही थी , जिस से श्रद्धालुओं में जोश आ गया ।
वे भी बोलबम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे ।
इसके अलावा शाखा द्वारा पौधरोपण का भी कार्य किया गया l
यह पौधरोपण रिम्स परिसर बरियातु में किया गया ।
इसमें छायादार पेड़ नीम, गुलमोहर कॉल फलदार वृक्ष अमरूद के लगाए गए l
51 पेड़ों का पौधरोपण किया गया
मोके पर अध्यक्ष स्वेता भाला सचिव अनीता सोमानी जन सेवा प्रभारी शुभा अग्रवाल संयोजिका कविता सोमानी निकिता जालान रेखा रायेका स्मिता रोज़ी खंडेलवाल अग्रवाल राधा ड्रोलिया शुभा अग्रवाल उपस्थित थी ।