Breaking News Latest News झारखण्ड

मार्केटिंग बोर्ड में एक ही स्थान पर जमे अधिकारी और कर्मचारियों का होगा सामूहिक स्थानान्तरण पदस्थापना : रवीन्द्र सिंह

राची, झारखण्ड | जुलाई | 03, 2023 :: झारखंड सरकार के राज्य कृषि विपणन पर्षद (मार्केटिंग बोर्ड) के नवनियुक्त चेयरमैन रवीन्द्र सिंह ने कहा है कि राज्य के मार्केटिंग बोर्ड में सालो साल से एक ही स्थान पर जमे अधिकारी और कर्मचारियों का स्थानांतरण पदस्थापना किया जायेगा ।

जिन अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले जांच में साबित होंगे उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी ।
मार्केटिंग बोर्ड को लाभकारी बनाकर किसानो, व्यवसायी और मजदूरो के हितों की रक्षा के साथ साथ सरकार के राजस्व में वृद्धि का विस्तृत खाका तैयार किया जा रहा है ।
श्री सिंह इस आशय की जानकारी एक अनौपचारिक भेंट वार्ता के क्रम में दी ।

श्री सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की उपेक्षा और नोच खसोट नीति के कारण मार्केटिंग बोर्ड लगभग पंगु बन गया था ।बोर्ड पर तथा राज्य के हर बोर्ड परिसर में दुकान और गोदाम पर नियम विरूद्ध लोगो ने कब्जा जमाकर अपना गोरख धंधा चला रहे थे ।
सरकार को न तो टैक्स मिल रहा था और नही भाड़ा जो जहां था अपने स्वार्थ को सिद्ध करने में लगे हुए थे।

लोगो ने एक नही दर्जन भर दुकान आबंटित करा कर भाड़ा पर चला रहे थे ।
वैसे सभी दुकान और गोदाम का आबंटन रद्द करने की कार्यवाई प्रारम्भ की जायेगी।
परिसर में अवैध कब्जा करने बालों पर सख्ती से कार्यवाई की जायेगी ।राज्य के सभी मार्केटिंग बोर्ड की रिपोर्ट यथाशीघ्र मंगाई जा रही है ।
सभी अनुमंडलाधिकारी से अद्यतन रिपोर्ट के लिए पत्र प्रेषित किया गया है ।

उन्होने कहा कि सभी जिला के एस डी ओ को मार्केटिंग बोर्ड परिसर के दुकानों के किराया और लंबित राशि का ब्यौरा मांगा गया जिस पर अगली बैठक में चर्चा की जायेगी।
सभी परिसर के किराये में नियमानुसार वृद्धि करने का मसौदा तैयार किया गया है।
उन्होने कहा कि वो राज्य के सभी मार्केटिंग बोर्ड और परिसर का खुद निरीक्षण करने पर विचार किया है ।

समस्या और समाधान जब तक भौतिक निरीक्षण नही किया जायेगा तब तक सही रुप से समाधान नही हो सकता है।

उन्होने कहा कि सभी जिला के प्राइम लोकेशन वाले क्षेत्र में हाई टेक माल की स्थापना करने पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है। बोकारो,रांची, गढवा,पलामू,हजारीबाग, धनबाद और कोडरमा में हाईटेक माल स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र में हाट बाजार की स्थिति में सुधार कर किसानों को अधिक से अधिक लाभ की योजना जल्द शुरु की जायेगी।
किसान अपने उत्पादन को सुगमता पूर्वक मार्केटिंग बोर्ड परिसर तक लाकर अपने उत्पादन को बेच कर लाभ कमा सके यह विचार किया जा रहा है।
जब तक किसानों को बिचौलिए से मुक्ति दिलाने का काम किया जा रहा।

शिकायत या आरोप सिद्ध होने पर बिचौलिए पर कार्रवाई की जायेगी ।

मार्केटिंग बोर्ड के टैक्स इत्यादी की हेराफेरी करने वालो के विरुद्ध न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होगी ।

मार्केटिंग बोर्ड परिसर के दुकानों का निरीक्षण उपरान्त मरम्मत और निर्माण किया जायेगा ।
मार्केटिंग बोर्ड परिसर में सभी अतिक्रमण और अवैध निर्माण को यथाशीघ्र हटाया जायेगा।कुछ जिले में अतिक्रमण और अवैध निर्माण की शिकायत लगातार प्राप्त हुई है।
सभी अवैध अतिक्रमण और निर्माण को ध्वस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन को ब्यौरा उपलब्ध करा कर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की जायेगी ।
श्री सिंह ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड में तैनात अधिकारी और कर्म चारी सालो साल से एक ही स्थान पर जमे हुए है।यह अनियमितता और भ्रष्टाचार में सहायक होता है ।
उनकी लालफीताशाही से बोर्ड को हानि त होती है साथ ही साथ मार्केटिंग बोर्ड की छवि भी धूमिल होती है।
नियम परिनियम के विरुद्ध वैसे सभी लोगो का नये स्थान पर पदस्थापना कर उन्हे टार्गेट दिया जायेगा ।
कमी वाले स्थान पर कर्म चारी की नियुक्ति भी कई जायेगी ।
उन्होने स्पष्ट कहा कि सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है उसका वो ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
अपने स्वार्थ सिद्धि अथवा लाभ के लिए कोई ऐसा कार्य नही करेंगे जिससे सरकार की छवि धूमिल हो।

Leave a Reply