राची, झारखण्ड | जून | 19, 2023 ::
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नटराज योग संस्थान एवम् जन सेवा मंच के द्वारा झारखंड योग महोत्सव का आयोजन किया गया,
सुबह 7 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि पतंजलि के प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर किया गया, भारी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग उपस्थित हों कर योग प्रोटोकाल किए और साथ में बच्चो के लिए इंटर स्कूल योग कंपीटेशन का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में
रांची के पूर्व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ,
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय,
रमेश सिंह,
हिंदू जागरण मंच से सुजीत सिंह,
ओमप्रकाश पाण्डे,
प्रेम सिंह,
नीरज पासवान
उपस्थित रहे,
150 के लगभग बच्चे योगासन कंपिटेशन में भाग लिया
विजेता खिलाड़ियों को मेडल , मोमेंटो और सर्टिफिकेट दे कर समानित किया गया
आयोजक निशान यादव ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।
संयोजक आर्य प्रह्लाद भगत ने बताया पहाड़ी मंदिर यात्री सेड में प्रत्येक रविवार बाल संस्कार शिविर का अयोजन किया जाते आ रहा है और आगे भी आयोजन किया जाएगा , बच्चो के उत्साह वर्धन एवम् योग दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम किया गया । जन सेवा मंच एवम् नटराज योग संस्थान, रांची योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।