Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

झारखंड कला जतरा मे कला मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन : कला प्रेमियों की उमड़ी भीड़

राची, झारखण्ड | जून | 11, 2023 :: संस्कृति कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा “झारखण्ड कला जतरा” – फेस्टिवल ऑफ क्रिएटिविटी के अंतर्गत तीन दिवसीय कला मेला एवं चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन काली मंदिर रोड डोरंडा में किया गया यह प्रदर्शनी शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लगाई गई है
इस प्रदर्शनी में 15 दिवस पर चले कला जत्रा कार्यशाला में बनाई हुई पेंटिंग और विभिन्न शिल्प को प्रदर्शित किया गया है l
प्रदर्शनी का शुभारंभ पूर्व डिप्टी मेयर श्री संजीव विजयवर्गीय ने किया l
इस प्रदर्शनी में झारखंड संस्कृति एवं कला की झलक देखते ही बन रही है l
इस प्रदर्शनी में डेढ़ सौ से भी ज्यादा कलाकारों कि लगभग 500 से ऊपर पेंटिंग डेढ़ सौ फीट के आर्ट गैलरी में सड़क के किनारे प्रदर्शित की गई है l
अपने आप में एक अनूठे आयोजन में कला प्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है l कार्य को सीख रहे हैं l
प्रदर्शनी में
डोकरा आर्ट,
क्ले मॉडलिंग एंड कास्टिंग,
मूर्तिकला,
झारखंड की लोक चित्रकला सोहराय,
जादू पटिया,
कोहबर,
पाटकर
चित्रों को प्रदर्शित किया गया है |
यह कार्यक्रम संस्कृति कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से आयोजित की जा रही है |
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अजय कुमार , रजनी कुमारी, हर्ष, आरती, रिचा , मनस्वी, शिखा, शीतल आदि ने सहयोग किया l

Leave a Reply