राची, झारखण्ड | जून | 04, 2023 :: झारखंड राज्य तकनीकी सह जजेस सेमिनार आज यहाँ महिलोंग स्थित सरला बिरला यूनिवर्सिटी के हॉस्टल परिषर में प्रारंभ हो गया।
झारखंड वुशु एसोसिएशन के तकनीकी पदाधिकारियों की देख रेख में आयोजित किये जा रहे इस सेमिनार में राज्य के तकरीबन 32 खिलाड़ी और कोच भाग ले रहे है।
इस सेमिनार का उद्देश्य खिलाड़ियों और कोचेस के तकनीकी स्तर में सुधार करना है।
ताकि वे विभिन्न जिलों में वुशु खेलके विकास में योगदान दे सकें।इस सेमिनार के।
उदघाटन समारोह के अवसर पर शिवेंद्र नाथ दुबे,अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, चंचल भट्टाचार्य सहित सरला बिरला यूनिवर्सिटी के खेल विभाग के राहुल रंजन ने अपने उद्गार व्यक्त किये।
इस अवसर पर एन आई एस दीपक गोप ने सानसाउ के नियम कायदों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कल इनके बीच ताउलू की तकनीकों में परिवर्तन की जानकारी दी जाएगी।
