राची, झारखण्ड | मई | 30, 2023 :: दून पब्लिक स्कूल, धनबाद में जारी बुशिकान डोजो समर कराटे कैंप के दूसरे दिन आज सभी प्रतिभागियों को कराटे कला का मुख्य पहलु आत्म -रक्षा के लिए इस्तेमाल होने वाली तकनीकों से अवगत कराया गया. मुख्य प्रशिक्षक रंजीत केशरी ने तकनीकों का व्यावहारिक प्रदर्शन करते हुए प्रतिभागियों को कला की विशेषताओं से अवगत कराया. मौके पर इंटरनेशनल शोतोकान कराटे – डो क्योकाई के सचिव शिहान मनोज शर्मा ने भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया. कैंप का समापन आज आयोजित रोप स्किपिंग स्पर्धा के साथ संपन्न हुआ जिसमें लड़कियों के वर्ग में प्रगति प्रिया तथा लड़कों के वर्ग में शिवांग संभव अव्वल रहे. सभी विजेताओं को कैंप के समापन में सम्मानित किया जाएगा.
