Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा : महिलाओं को कराटे का प्रशिक्षण

राची, झारखण्ड | मई | 01, 2023 :: मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने मज़दूर दिवस पर सहेली राइड की महिला मज़दूर को पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किया ।
यह कार्यक्रम मारवाड़ी भवन हरमू रोड में हुआ ।
कार्यक्रम में महिलाओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया गया ।
शाखा अध्यक्ष स्वेता भाला ने कहा यह ट्रेनिंग दो दिवसीय चलेगी l
इस ट्रेनिंग में सेल्फ डिफेंस करना सिखाया जा रहा है l
अगर ये कभी मुसीबत में पड़ जाती हैं तो अपने आप को कैसे उस मुसीबत से बचाना है यह ट्रेनिंग में सिखाया जा रहा है l
इनके साथ सहेली राइड के ऑनर भी आए थे उनका भी सम्मान कियाl
इसके अलावा इनके बीच फ़ूड पैकेट , सलवार सूट व अन्य समान भी दिये गये ।
जन सेवा प्रभारी सुभा अग्रवाल एवं संयोजिका कविता सोमानी ने पूरे कार्यक्रम को लाइन अप किया ।
मोके पर अध्यक्ष स्वेता भाला, सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक नर्सरिया जी, सचिव अनीता सोमानी कोषाध्यक्ष दीपिका टेक्रीवल , शुभ अग्रवाल, मीना ताइवला, कविता सोमानी दीपिका मोतीका, कविता सुमानी ,कृष्णा अग्रवाल, उपस्थित थी ।

Leave a Reply