Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति

नियोजन नीति, स्थानीय नीति सहित अन्य विषयों को लेकर आजसू की न्याय मार्च 13 अप्रैल को 

 

राची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 10, 2023 ::
नियोजन नीति ,स्थानीय नीति, 5 लाख रोजगार सरकार के वादा खिलाफी विषयों के लेकर आजसू न्याय मार्च करेगी ।

उसको लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता के साथ रणनीति को लेकर बैठक हुई ।

बैठक में राजेंद्र मेहता ने दिशा निर्देश दिया उन्होंने ये मार्च मोराबादी स्तिथ गांधी जी की प्रतिमा से प्रारंभ हो कर DC ऑफिस तक होगी जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं उपस्थित रहेंगे ।

इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव राजेंद्र मेहता, छात्र प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार, प्रदेश सचिव ओम वर्मा, अभिषेक झा, अभिषेक शुक्ला, रितिविक राज, जगत मुरारी, प्रेम ,सचित रंजन, रोहित, चौधरी, बिपिन,राहुल,मंजीत इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

 

Leave a Reply