Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

तीन दिवसीय झारखंड इमेजिंग एक्सपो का उद्घाटन टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में

रांची, झारखण्ड | अप्रैल  | 05, 2023 :: रांची के टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल(जेपीएसी) द्वारा 6 से 8 अप्रैल तक चलने वाले तीन दिवसीय झारखंड इमेजिंग एक्सपो का गुरुवार को शुभारंभ किया गया।

एक्सपो का शुभारंभ रांची के विद्यायक सीपी सिंह के हाथों सम्पन्न हुआ।

इसके पूर्व रांची विधायक श्री सिंह ने एक्सपो में लगे फोटो प्रदर्शनी व विभिन्न फोटो से सम्बंधित मल्टीनेशनल कम्पनियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुयाईना किए।

उनके आगमन पर झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के संरक्षक बापी घोषाल ,अध्यक्ष चंदेश्वर पंडित उपाध्यक्ष शिव राम गुप्ता , बिरजू कुमार , महासचिव उपेंद्र कुमार ,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार एवं मीडिया प्रभारी अनुज कुमार पांडेय एवं सेंट्रल से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से उनको पुष्पगुच्छ , अंगवस्त्र देकर स्वागत कर एवं 4th इमेजिंग एक्सपो का प्रतीक चिन्ह देकर संमानित किया।

मौके पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा के जेपीएससी द्वारा आयोजित यह चौथा फोटो वीडियो मेला का आयोजन बेहतर व प्रशंसनीय है।

साथ ही इस वर्ष अन्य वर्षो से बेहतर आयोजन एवं विशेष है।

आयोजित इस एक्सपो से झारखंड के फोटोग्राफर को काफी फायदा मिल रहा है ।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से झारखंड का गौरव बढ़ रहा है।

इसके अलावा उन्होंने कहा सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।ताकि फोटोग्राफी क्षेत्र का विस्तार व फोटोग्राफरों का विकास हो।

इस बीच शिक्षा मंत्री के आकस्मिक निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया।

वहीं मौके पर कोलकाता से पहुंचे वरिष्ठ फोटोग्राफर राजू सुल्तानिया ने फोटोग्राफरों का दर्द को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध किया।

जिस पर माननीय विधायक ने कहा आप हमें आवेदन दें मैं आपकी आवाज केंद्र तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।

इसके बाद झारखंड समेत अन्य राज्यों बंगाल ,छतीसगढ ,बिहार ,उडीसा व हरियाणा एसोसिएशन से पहुंचे पदाधिकारियों को क्रमवार पुष्पगुच्छ ,अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

उक्त आयोजन में रांची , जमशेदपुर ,देवघर , चतरा , धनबाद ,कोडरमा ,लोहरदगा, रामगढ़ ,बोकारो, गिरिडीह , गुमला , सरायकेला ,गोड्डा , दुमका व हजारीबाग जिले से हजारों की संख्या में फोटोग्राफर उपस्थित हुए।

Leave a Reply