राची, झारखण्ड | झारखंड | 17, 2023 :: योगासना सपोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के 10 खिलाड़ी जिनका चयन तृतीय नेशनल चैंपियनशिप जो जोधपुर में आयोजित हो रही है के लिए हुआ है सभी को धनबाद स्टेशन से रवाना किया गया उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह मनोज तिवारी अंशु सरकार प्रह्लाद भगत प्रशांत सिंह अमित कुमार सुनीता ओझा मनोज कुमार सिंह एवं संघ के अन्य पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई दी है टीम के कोच डॉ डीके घोषाल एवं मैनेजर सोनाली सरकार को बनाया गया है सभी बच्चे 19 से 21 मार्च तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के विभिन्न इवेंट में अपनी योग कला का प्रदर्शन करेंगे रवानगी के समय योगासना सपोर्ट एसोसिएशन और झारखंड के महासचिव विपिन कुमार पांडे उपस्थित रहे l
