रांची, झारखण्ड | मार्च | 06, 2023 :: नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे वेंचर स्किल अंडर फोर्टीन 14 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत आज बीएयू ब्लास्टर की टीम ने बिरसा सीसी को 9 विकेट से पराजित किया बिरसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में 66 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें आर्यन ने 26 रनों का योगदान किया प्रिंस और कृष को 3-3 विकेट मिले जवाबी पारी में बीएयू प्लास्टर की टीम ने 8.3 ओवर में एक विकेट खोकर 69 रन बनाकर मैच को जीत लिया इस जीत में रंजन ने 38 और तरुण ने 15 रनों का योगदान किया
Related Articles
सरकार पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने को कृत संकल्पितः शशि प्रकाश सिंह
रांची, झारखण्ड | सितम्बर | 22, 2021 :: सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक श्री शशि प्रकाश सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री मीडिया कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहते हैं। इसे लेकर सरकार कृत संकल्पित है। वह आज सूचना भवन में स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रारूप के संबंध में आयोजित मीडिया प्रतिनिधियों के […]
नेचुरल फॉरेस्ट तथा जलप्रपात के बीच में मना इंटरनेशनल योगा डे
रांची, झारखण्ड | जून | 22, 2021 :: 7 इंटरनेशनल योगा डे नेचुरल फॉरेस्ट तथा जलप्रपात के बीच में इसका आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में पुरूष तथा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार आसन तथा प्राणायाम योग गुरु नंद दुलाल दत्ता ने कराया उनके साथ थी बंदना […]
श्री रामनाथ फाउण्डेशन ने खाखी सम्मान किया आयोजन
कानपुर | अक्टूबर | 21, 2019 :: श्री रामनाथ फाउण्डेशन ने खाखी सम्मान किया आयोजन (श्री रामनाथ सिंह यादव की स्मृति में मनाया खाखी दिवस) सभी जानते हैं कि समाज में कानून और व्यवस्था को बनाये रखने नैतिक दायित्व पुलिस का है। जिस प्रकार सीमा पर सैनिक विदेशी बाहरी […]