रांची,झारखण्ड | मार्च | 06, 2023 :: रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज उषा मार्टिन मैदान में खेले गए मैच में सेरसा रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओबरा में 172 रन बनाया जिसमें सिद्धार्थ राज सिन्हा ने 51 विशाल ने 32 गुरजीत ने 27 और राजा ने 21 रनों का योगदान किया पीयूष तथा शिवम को तीन-तीन आदर्श और विनय को दो-दो विकेट मिले जवाबी पारी में साई की टीम 23.5 ओवर में 82 रन पर ही सिमट गई मोहम्मद शाहिद ने 14 और राहुल ने 13 रन का योगदान किया ऋषभ ने 17 रन देकर चार विकेट लिए वही हर्ष ने 17 रन देकर दो विकेट लिए
Related Articles
मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा जनवरी जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्रा जी से
मिथुन राशि के लिए कैसा रहेगा जनवरी जानते है वास्तु शास्त्री सुमित्रा जी से मिथुन राशि के लोग उत्साह और आनंद के शौकीन होते हैं । इनकी सरलता , मौलिकता और बौद्धिक क्षमता जबरदस्त है। जनवरी मिथुन राशि वालों के लिए मिश्रित फलदायक है। महीने का सुरुवाती १५ दिन की तुलना में बाद के १५ […]
भादो बदी अमावस्या महोत्सव का समापन :: राजस्थान से आये विद्वानों के द्वारा श्री दादी जी की मंगल आरती एवं भव्य श्रृंगार
रांची , झारखण्ड | अगस्त | 30, 2019 :: रातू रोड स्थित श्री राणी सती मंदिर कमेटी के तत्वाधान में चल रहे दिवसीय भादो बदी अमावस्या महोत्सव का समापन शुक्रवार को हो गया। प्रातः काल राजस्थान से आये विद्वानों के द्वारा श्री दादी जी का मंगल आरती एवं भव्य श्रृंगार किया गया। उसके पश्चात श्री […]
श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 356वे प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरी 17 दिसंबर से
रांची, झारखण्ड | दिसंबर | 16, 2022 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी,रातू रोड द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 356वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में कल 17 दिसंबर,शनिवार से प्रभात फेरीयों की शुरुआत होगी. गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी,रातू रोड द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी […]