राँची, झारखण्ड | मार्च | 05, 2023 :: मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (माही) के अंतर्गत दिवंगत खलील अहमद की शिक्षा मिशन को आगे बढ़ाते हुए आगामी जैक बोर्ड की दसवीं परीक्षा 2023 की अच्छी तैयारी के लिए निःशुल्क गेस प्रश्नपत्र का वितरण सह टेस्ट कर्बला चौक स्थित इराकी गर्ल्स हाई स्कूल के गुलशन हाॅल में किया गया। इस कार्यक्रम के मोटिवेशनल सेशन में छात्र-छात्राओं को परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा दिए गए। सनद रहे कि इस गेस प्रश्नपत्र तैयार करने में पाँच विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवाएं ली गई है। इन शिक्षकों ने गहन अध्ययन के बाद गणित, विज्ञान, अँग्रेजी, सामाजिक विज्ञान एवं हिन्दी के गेस प्रश्नपत्रों को तैयार किया है। इस गेस प्रश्नपत्र से परीक्षा की तैयारी में छात्र-छात्राओं को काफी मदद मिलेगी जिससे वह बेहतर परिणाम देने में सफल होंगे।आज प्रथम दिन विभिन्न स्कूलों के 70 छात्र-छात्राओं ने गणित विषय के निःशुल्क गेस प्रश्नपत्र प्राप्त किए। मरहूम खलील भाई की याद में गेस प्रश्नपत्र वितरण सह टेस्ट का सिलसिला लगातार पाँच दिनों तक जारी रहेगा। दसवीं कक्षा के सभी छात्र-छात्राएं इसे प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते हैं। इस वितरण कार्यक्रम में प्रश्नपत्र तैयार करने में मुख्य भूमिका मोहम्मद सलाहउद्दीन, सरवर इमाम खान एवं मोहम्मद वसीम की थी। इसके अतिरिक्त ग्यासुद्दीन भाई मुन्ना, इंजीनियर नदीम अख़्तर,साहिल इमाम खान, ज्योति लकड़ा, सैयद इबरार हसन,जबीह-उर-रहमान, मोहम्मद मोईन आदि शामिल थे। ये जानकारी माही के प्रवक्ता मुस्तकीम आलम ने दी।
