Breaking News खेल

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग :: आर्यन कोकर जीता

रांची, झारखंड  | फरवरी | 28, 2023 :  लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में आर्यन कोकर की टीम ने हेहल सीए की टीम को 37 रनों से पराजित किया आर्यन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.5 ओवर में 138 रन बनाए जिसमें हर्षित ने 56 और मोहित ने 30 रनों का योगदान किया अमृत ने 5 रन देकर चार विकेट लिए उज्जवल ने 3 अन्वीanvik को दो विकेट मिले जवाबी पारी में हेहल की टीम ने 23.4 ओवर में 101 रन पर ही सिमट गई जिसमें अमर ने 26 उद्धव ने 14 अरबाज ने 12 तथा शुभम ने 11 रनों का योगदान किया हर्ष ने अट्ठारह रन देकर 4 विकेट लिए सौरव को 3 और सौरव कुमार को दो विकेट मिले

Leave a Reply