राँची, झारखण्ड | फरवरी | 2023 :: दिगंबर जैन राँची में एकल युवा , एन एच आर सी सी बी महिला विंग
एवं अन्य के संयुक्त तत्वाधान मे एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर में 58 यूनिट रक्त दान रक्तदाताओं के द्वारा किया गया । ।
इस शिविर का नेतृत्व एन एच आर सी सी बी महिला विंग झारखण्ड के प्रदेश अध्य्क्ष प्रिया पौद्दार ने किया।
मौके पर एन एच आर सी सी बी के प्रदेश पदाधिकारी मोनिका जालान, कृति मारू ,पायल तुलस्यान, डॉली खेतावत ,नंदिता गितानी की महत्पूर्ण भूमिका एवं उपस्थित रहे ।