दिल्ली | फरवरी | 25, 2023 :: बॉलीवुड सिने रिपोर्टर’ (समाचार पत्र) द्वारा ’11वें बीसीआर ग्लोबल आइकोनिक अवार्ड 2022′ का आयोजन (वाईडब्ल्युसीए) नई दिल्ली में 24 फरवरी 2023 किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री राम चंद्र जांगड़ा जी सांसद ने असाधारण प्रतिभा श्रेणी में यंगेस्ट फोटाग्रॉफर कृष गुप्ता को सम्मानित किया।
कृष गुप्ता सबसे कम उम्र के फोटोग्राफर हैं।
कृष अभी छह साल के हैं और प्रेसिडियम विवेक विहार के स्कूल में पहली कक्षा के छात्र हैं।
कृष की बड़ी बहन नैनिका भी फोटोग्राफर हैं।
कृष-नैनिका की जोड़ी यंगेस्ट फोटोग्रॉफर के रूप में प्रसिद्ध है और दोनों का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज है।
बीसीआर (समाचार पत्र) हमेशा देश की प्रतिभाशाली हस्तियों को बीसीआर अवार्ड फंक्शन के माध्यम से सम्मानित करता आ रहा है।
आपको बता दें कि अजय शास्त्री ‘बीसीआर न्यूज़’ यानि ‘बॉलीवुड सिने रिपोर्टर’ (समाचार पत्र) के संपादक व प्रकाशक हैं, शास्त्री जी इसके अलावा फिल्म निर्माता/निर्देशक व फिल्म एसोसिएशन ‘नार्थ इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डेवलपमेंट एसोसिएशन‘ के अध्यक्ष व संस्थापक भी है, शास्त्री जी फिल्मी दुनिया में लगभग 28-29 सालों से कार्यरत है और बॉलीवुड में एक खास मुकाम बनाये हुए है. इस कार्यक्रम में अलग अलग श्रेणी से आये प्रतिभाशालिओं को सम्मानित किया गया।