राची, झारखण्ड | फरवरी | 23, 2023 :: खेलकूद युवा कार्य निदेशालय एवं झारखंड खेल प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने आज 1980 मास्को ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी श्री सिल्वानस डुंगडुग एवं झारखंड खेल प्राधिकरण के राज्य खेल समन्वयक के घर जाकर औपचारिक मुलाकात करते हुए उनका हालचाल जाना एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की।
