रांची, झारखण्ड | फरवरी | 22, 2023 :: पेटीएम ने देवघर समेत देश के 9 ज्योतिर्लिंगों और उनके आसपास के मंदिर परिसरों में विशेष क्यूआर कोड्स की व्यवस्था कर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया। महाशिवरात्रि स्पेशल क्यूआर कोड्स लगाए और इन पवित्र तीर्थस्थलों मंय भक्तों को पेटीएम यूपीआई से डिजिटल भुगतान करने की सुविधा दी। क्यू आर और मोबाइल पेमेंट्स की पहल करने वाली इस कंपनी ने महाशिवरात्रि के लिये एक स्पेशल क्यूआर कोड डिजाइन किया था, जिस पर भगवान शिव की फोटो थी। उपभोक्ताओं को पेटीएम वॉलट, पेटीएम यूपीआई लाइट, पेटीएम यूपीआई, पेटीएम पोस्टपेड, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड्स और नेटबैंकिंग के साथ भुगतान करने की सहूलियत मिली। पेटीएम क्यूआर कोड से छोटे और मझोले दुकानदार शून्य अग्रिम शुल्क और शून्य एमडीआर पर डिजिटल भुगतान ले सकते हैं।
