राची, झारखण्ड | जनवरी | 31, 2023 :: पैरा वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 11वे सीनियर पैरा सिटिंग वॉलीबॉल नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन तीन से पांच फरवरी को तंजौर ,तमिलनाडु में आयोजित किया गया है।
प्रतियोगिता में झारखण्ड से पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग की टीम भाग खिलाड़ी लेने के लिए आज चेन्नई रवाना हुई।
पैराओलंपिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा की झारखण्ड में दिव्यांगजनो के लिए खेल सुविधा अत्यंत सीमित है, परंतु दिव्यांगजनों को तो अब विषम परिस्थितियों का सामना करने की आदत सी हो गई है।
विपरीत परिस्थितियों में भी झारखण्ड के दोनों टीम की तैयारी अच्छी है और पदक की उम्मीद है।
झारखण्ड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन से अमन वर्मा, समेंद्र लाल, जगदीश सिंह जग्गू और अमित कुमार वर्मा , डॉ समशेर आलम राही ,सरिता सिन्हा आदि ने खिलाड़ियों को हटिया रेलवे स्टेशन से शुभकामनाओं के साथ टीम को रवाना किया।
सरिता सिन्हा ने उम्मीद जताई की टीम अगर मेडल जीतती है तो इस बार अवश्य मीडिया, जनता और सरकार का प्यार और सहयोग मिलेगा।
*पुरुष वर्ग
मुकेश कंचन, सनोज महतो, चंदन लोहरा, राजेश कुमार मेहता, एम.डी नशिम अली, वागीश त्रिपाठी, कारण कुमार महतो, राजू कर्मकार, देवराज राम।
*महिला वर्ग
प्रतिमा तिर्की , पुष्पा मिंज, अशुंता टोपो, महिमा उरांव, जयश्री कुमारी, लीला कुमारी , संजुक्ता एक्का , सीता कर्मकार, तारामणि लकड़ा और अनीता तिर्की।
मुकेश कंचन ने इस अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवश्यक सामग्री और सहयोग के लिए लोहरदगा ग्राम स्वराज, कोडरमा सिस्टर्स सोसाइटी,झारखंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, डिसएबल स्पोर्ट्स एवं जन उत्थान समिति सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।