Breaking News खेल

लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग :: यूथ मंथन की आसान जीत

रांची, झारखण्ड  | जनवरी  | 05, 2023 ::  यूथ मंथन की टीम ने आज लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के एक मैच में जेएसए ए को 111 रनों से पराजित किया यूथ मंथन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 234 रनों के स्कोर खड़ा किया मिहिर ने 77 करण ने 39 और रंजन ने 32 रनों का योगदान किया आयुष को 3 अंकित जसवाल और यादव अंकित को दो-दो विकेट मिले जवाब में जेएसए की टीम 24.3 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें कुंदन 35 रविकांत 32 और अंकित 17 रनों का योगदान किया अली ने 31 रन देकर पांच विकेट तथा आदित्य को दो विकेट मिले

Leave a Reply