Breaking News खेल

वेंचर स्किल अंडर फोर्टीन क्रिकेट लीग :: दांगी सीसी की आसान जीत

रांची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 24, 2022 ::  रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रही है वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत आज नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में डांगी सीसी ने साई ग्रीन को 10 विकेट से पराजित किया साईं ग्रीन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 55 रन पर सिमट गई जिसमें मानव ने 14 रनों का योगदान किया वैभव ने 3 रन देकर चार और अंकित ने 3 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए जवाबी पारी में डांगी क्रिकेट क्लब की टीम ने 8.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 58 रन बनाकर मैच को अपनी झोली में डाल लिया जिसमें दिलशान ने 30 और अक्षत ने 14 रन टीम के लिए जोड़ें

Leave a Reply