रांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 24, 2022 :: रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रही है वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग के तहत आज नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में डांगी सीसी ने साई ग्रीन को 10 विकेट से पराजित किया साईं ग्रीन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 55 रन पर सिमट गई जिसमें मानव ने 14 रनों का योगदान किया वैभव ने 3 रन देकर चार और अंकित ने 3 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए जवाबी पारी में डांगी क्रिकेट क्लब की टीम ने 8.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 58 रन बनाकर मैच को अपनी झोली में डाल लिया जिसमें दिलशान ने 30 और अक्षत ने 14 रन टीम के लिए जोड़ें
Related Articles
राँची के कई पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग
रांची, झारखण्ड | फरवरी | 04, 2022 :: राँची के कई पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी राजधानी राँची के कई पुलिस पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है. इसमें 15 पुलिस निरीक्षक (पुलिस इंस्पेक्टर ) रैंक के पुलिस पदाधिकारी हैं, वहीं 2 अवर निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर ) रैंक के पुलिस पदाधिकारी हैं. एसएसपी रांची […]
युवा सुरक्षा वाहिनी “की बैठक
राची, झारखण्ड | सितंबर | 18, 2022 :: आज दिनांक 18/9/ 2022को” युवा सुरक्षा वाहिनी “की बैठक । लंगड़ा स्कूल थरपखना में हुई । बैठक की अध्यक्षता” युवा सुरक्षा वाहिनी” के अध्यक्ष ओम वर्मा ने की । बैठक का संचालन रवि वर्मा एवं सागरवर्मा ने की । बैठक में वर्ष 2022 की दुर्गा पूजा महोत्सव को […]
बेहतर जिन्दगी के लिए योग के अभ्यास, संगीत व संकीर्तन तथा ध्यान आवश्यक :: स्वामी मुक्तरथ
राची, झारखण्ड | फरवरी | 24, 2023 :: झारखण्ड पुलिस बल के अच्छे सेहत और खुशनुमा जीवन के लिए आज एम-वे चिक्की फाउंडेशन के द्वारा जैप-10 पुलिस बटालियन राँची में एक बृहत वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें आरक्षी महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा, कमाडेंट धनंजय कुमार सिंह, फाउंडेशन के एस के सिंह, रौशन राहुलेश, मैडम […]