रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 30, 2022 :: सौरभ की शानदार शतकीय पारी की बदौलत यहां चल रही वेंचर स्किल अंडर 16 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तहत वाघ वार अकैडमी को 151 रन से हराया रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रही इस प्रतियोगिता के तहत गोल चक्कर मैदान में खेले गए मैच में सरस्वती शिशु मंदिर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट पर 306 रन बनाए जिसमें सौरभ ने 104 रनों की शानदार पारी खेली आयुष ने 49 करण ने 34 औरहर्षित ने 25 और रितिक ने 24 रनों का योगदान किया अभिषेक और हिमांशु को दो-दो विकेट मिले बागवार एकेडमी की टीम ने जवाबी पारी खेलते हुए 31.5 ओवर में 155 रन पर सिमट गई जिसमें हर्षित नारायण ने 27 हर्षित यादव ने 27 फरहान ने 17 रनों का योगदान किया सौरभ ने 33 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि सर्वेश और करण को दो-दो विकेट मिले
Related Articles
सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आज सातवें दिन भी प्रभात फेरी निकाली गई
राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 29, 2022 :: सिखों के पहले गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आज सातवें दिन भी प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी मेन रोड गुरुद्वारा ,स्टेशन रोड गुरुद्वारा , कडरू गुरुद्वारा और गुरु नानक स्कूल से निकाली गई। स्टेशन रोड , कडरू और गुरु नानक […]
दिल्ली पब्लिक स्कूल,राँची :: समर कैंप : दूसरा दिन
रांची, झारखण्ड । मई | 10, 2017 :: दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची में विद्यार्थियों को बहुप्रशिक्षित समर कैंप का दूसरा दिन शुरू हुआ जिसमें बच्चें पूरे हर्षोल्लास के साथ भाग लेने के लिए समय पर पहूँचे । समर कैंप के दूसरे दिन बच्चे इनडोर व आउटडोर दोनों तरह के खेलों की बारिकीयों एवं तकनीक का प्रशिक्षण […]
मलेशिया में सम्मानित किये जायेंगे रांची के शादाब
रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 14, 2019 :: 16 नवम्बर, 2019 को मलेशिया में होने वाले ‘मलेशियन मास्ट्री अवार्ड’ में रांची के डॉ.शाहिद शादाब हसन को ‘एजुकेशन मास्ट्री अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा. उन्हें यह सम्मान उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिये दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मलेशिया संसद के अध्यक्ष तन्सेरी […]