Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

कलाकारों का मासिक ठहाका मिलन संपन्न :: बिम्बिसार का हुआ पाठ.

राची, झारखण्ड  | अगस्त  | 29, 2022 :: दिनांक 28 अगस्त को ख़राब मौसम के बावजूद राँची रंगमंच के नाट्य कलाकारों का मासिक ठहाका मिलन कार्यक्रम चिरौंदी स्थित डॉक्टर कमल बोस के आवास पर संपन्न हुआ। इस मिलन कार्यक्रम मे आकाशवाणी के पूर्व कार्यक्रम अधिशासी केदारनाथ पांडेय, डॉक्टर सुशील कुमार अंकन, फजल इमाम, राकेश रमण, कुमकुम गौड़, अशोक गौड़ रीना सहाय, ओम प्रकाश, झरना चक्रवर्ती, देव चक्रवर्ती, दीपक लोहार, विनोद जायसवाल उपस्थित थे साथ ही मुंबई से मिथिलेश पाठक और कोलकाता से मंदिरा चक्रवर्ती ऑनलाइन उपस्थित थे। शुभ्रा मजुमदार भी अस्वस्थ होने के बाद भी इस ठहाका मिलन में उपस्थित थीं।

इस ठहाका बैठक में सभी कलाकारों ने पहले ज़ोरदार ठहाका लगाया फिर रंगमंच के विकास और निरंतरता के लिए कई निर्णय लिए।
अशोक पागल लिखित प्रागैतिहासिक नाटक बिम्बिसार के पाठ के साथ सभी कलाकारों ने इसके मंचन के लिए डॉक्टर सुशील अंकन को पूरी तरह सहयोग करने का वचन दिया।
राँची रंगमंच में महिला नाट्य निर्देशकों की कमी बताते हुए महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया गया और उन्हें छोटे छोटे नाटक का मंचन कर रंगमंच की निरंतरता बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई। रीना सहाय, झरना चक्रवर्ती और कुमकुम गौड़ इसके लिए सामने आए। डॉक्टर कमल बोस ने कहा कि देशप्रिय क्लब का मंच इसके लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा।
सभी कलाकारों ने मासिक ठहाका मिलन कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके निरंतर आयोजन की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इससे कलाकारों में एक नए उत्साह के संचार के साथ रंगमंच करने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। अगला मासिक ठहाका मिलन फिर किसी कलाकार के घर पर माह के अंतिम रविवार को होगी।

 

Leave a Reply