रांची, झारखण्ड | जून | 28, 2022 :: आर पी सी रेङ ने रांची विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित मीडिया कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल की दूसरी टीम का फैसला बुधवार को आर पी सी येलौ व आर पी सी ब्लू के बीच होनेवाले मुकाबले के बाद तय होगा। आर पी सी ग्रीन प्रतियोगिता के खिताबी दौर से बाहर हो चुकी है। मंगलवार को खेले गए उद्घाटन मुकाबले में
आर पी सी येलौ ने आर पी सी ग्रीन को
25-9, 25-9 से हराया
दूसरे मुकाबले में आर पी सी रेङ ने आर पी सी ब्लू को
25-17, 25-18 से हराया
तीसरे मुकाबले में
आर पी सी ब्लू ने आर पी सी ग्रीन को
25-21, 27-25 से हराया
और
चौथे व रोमांचक मुकाबले में
आर पी सी रेङ ने आर पी सी येलौ को
24-26, 25-13, 18-16 से हराया
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन ADG CID प्रशांत सिंह, एकीकृत बिहार के कप्तान व कोच रह चुके रामाशंकर सिंह, झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव व अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक शेतांक सेन और प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश सिंह समेत JVA के कई पदाधिकारी, रेफरी व बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।