रांची, झारखण्ड | जून | 29, 2022 :: सोनेट क्रिकेट क्लब रांची की टीम ने रामगढ़ में संपन्न जेसीए टी20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपनी झोली में डालने में कामयाबी हासिल की
सोनेट की टीम ने फाइनल मैच में जस्ट क्रिकेट क्लब को 21 रनों से पराजित किया
सोनेट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 184 रन बनाए जवाब में जस्ट क्लब की टीम 163 पर ही सिमट गई
सोनेट क्लब की ओर से मनीष कुमार ने 59, नाजिम ने 37 और अतुल ने 21 रनों का योगदान किया। वाहिद अली ने 14 रन देकर तीन और विनीत ने 26 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए । जस्ट क्रिकेट क्लब की ओर से निखिल ने 30 अमोस ने 24 और kaif आलम ने 27 रनों का योगदान किया। वही सोनेट क्लब के गौरव पाल ने 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए अमित सिंह और प्रशांत को दो-दो विकेट मिले सोनट के जीत में पूर्व रणजी खिलाड़ी शिव प्रकाश गौतम और अजातशत्रु ने खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को बधाई दी है
रांची, झारखण्ड । अप्रैल | 27, 2018 :: रांची जूनियर चैम्बर महिला शाखा ने दिनांक 27 अप्रैल को लो कैलोरी कुकिंग क्लास का आयोजन किया। यह कुकिंग क्लास मनीषा कांकाणी के द्वारा जे सी आई रांची ऑफिस में आयोजन किया गया। इस क्लास में मनीषा जी ने कहा की कम कैलोरी आहार लेने वालो पर उम्र पर असर देर से पड़ता है ,अगर खाने में कैलोरी की मात्रा ज्यादा हो तो मोटापे की समस्या हो सकती है इसलिए अपना डाइट चार्ट में लोकैलोरी फ़ूड शामिल करे ताकि बढ़ती उम्र के बावजूद दिल की कार्यछमता बेहतर बनी रहे। लो कैलोरी डाइट ब्लड प्रेशर ,हार्ट अटैक जैसी गंभीर बिमारिओ को दूर रखता है। उन्होंने यह भी बताया की हमारा शरीर विभिन्न तरीको से हमारे साद संवाद करने की कोशिशकरता है। मनीषा जी ने बहुत सारे लो कैलोरी व्यंजन बनाना सिखाया और इसके साथ हमारा सलाद डेकोरेशन कॉम्पिटिशन भी हुआ। रमा मित्तल जी ने इस सलाद डेकोरेशन की जजमेंट की और पुरुस्कार दिया। इस प्रोग्राम में जे सी आई रांची की जेसीरेट विंग की अध्यक्ष रजनीढांढानिया ,सचिव दीपा बांका ,पायल बजाज ,रश्मि धानुका ,संतोषीमुरारका ,श्वेता माहेश्वरी,मेघा चौधरी ,नम्रता जैन ,मनीषा साबू,नीलमअग्रवाल ,परमिला मुरारका,श्वेता अग्रवाल ,पायल अग्रवाल ,जूलीअग्रवाल ,अंशु गुप्ता ,खुशबू मोदी ,मधु मोदी ,वीणा तुलस्यान ,शीतलशर्मा ,गुरप्रीत कौर ,उपस्थित थे।
राांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 24, 2020 :: झारखण्ड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट और रांची प्रेस क्लब के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने आज राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाक़ात की। इस मौके पर एक ज्ञापन भी राज्यपाल को सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि राज्य के पत्रकार कोरोना काल के दौरान अत्यधिक परेशानियों के गुजर […]
रांची, झारखण्ड | फरवरी | 21, 2020 :: बहावलपुरी पंजाबी समाज ने आज शुक्रवार, 21 फरवरी को समाज के दसवीं और बारवीं सीबीएसइ बोर्ड में शामिल होने वाले बच्चों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया . कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुनानक भवन में आज सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित इस […]