Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

विश्व ओलिंपिक दिवस पर मलखंब का डेमोंस्ट्रेशन एवं खो-खो का मैत्रीपूर्ण मैच आयोजित

 

रांची, झारखण्ड  | जून  | 23, 2022 ::  आज बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय, धुर्वा के सभागार में विश्व ओलिंपिक दिवस पर व्यक्तिगत पोल मलखंब , हैंगिंग मलखंब,रोप मलखंब, पिरामिड पर डेमोंस्ट्रेशन किया गया एवं लीची बागान प्रांगण में बालक-बालिका खो-खो मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन किया गया। शनि कुमार ने पोल मलखंब , खुशी कुमारी ,अनुशिखा ने रोप मलखंब पर एवं जीतेश कुमार, राकेश नायक, संजय कुमार, कौशल कुमार, रॉकी कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया।
मैत्रीपूर्ण मैच में डे बोर्डिंग बालक प्रशिक्षण केन्द्र लीची बागान ने बिरसा मुंडा क्लब को कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-18 अंकों से हराकर अच्छा प्रदर्शन किया गया। डे बोर्डिंग की ओर से शनि कुमार , रोहण कुमार, शिवम कुमार , अभिषेक कुमार एवं बिरसा मुंडा की ओर से रोहित कुमार सिन्हा, रंजन कुमार, रोशन प्रसाद ने अच्छा प्रदर्शन किया।
बालिका वर्ग में नेशनल योग प्रशिक्षण केन्द्र ने बिरसा मुंडा क्लब को 18-12 अंकों से हराकर अच्छा प्रदर्शन किया।
नेशनल योग की ओर कप्तान प्रीति प्रजापति , कावेरी , रिया एवं बिरसा मुंडा की ओर से खुशी कुमारी,अनुशिखा कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने विश्व ओलिंपिक दिवस पर सभी खिलाड़ियों को विस्तृत जानकारी दिए।
इस अवसर पर प्रशिक्षक विवेक कुमार, प्रशिक्षक संजय कुमार, मंगरू उरांव एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply