विश्व पर्यावरण दिवस पर पहाड़ी मंदिर प्रांगण में पौधारोपण
आज पर्यावरण का बिगड़ता संतुलन और बढ़ते प्रदूषण से पूरी दुनिया जूझ रही है. इन गंभीर समस्याओं से उबरने का एक मात्र उपाय दुनियाभर के पर्यावरण को हरा भरा बनाना है. ये तभी संभव है जब लोग पेड़ों के संरक्षण के प्रति जागरूक हों. इसी ज़रूरत को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations Organisation) की पहल पर विश्व पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाने की शुरुआत साल 1973 में की गई थी, जिसे हर साल नए थीम के साथ मनाया जाता है.
जनसेवा मंच एवं भगत सिंह चैरिटेबल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर पहाड़ी मंदिर के पीछे पौधारोपण किया गया साथी साथ स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता रखा गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रांची के मेयर डॉ आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, समाजसेवी मुनचुन राय उपस्थित रहे। संस्थान के सभी सदस्यों और बच्चों द्वारा भी वृक्षा रोपण किया गया।