रांची, झारखण्ड | जून | 02, 2022 :: ड्रीम बॉयज की टीम ने आज यहां प्रथम चंपा देवी मेमोरियल T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया। आगामी 7 जून को ड्रीम बॉयज का मुकाबला मेकॉन की टीम से होगा ।जेके क्रिकेट एकेडमी मैदान में चल रही इस प्रतियोगिता के अंतिम सेमीफाइनल मैच में आज रॉकमेन्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 177 रन बनाया जिसमें कल के मैच के हीरो रहे अनमोल राज ने एक बार फिर 60 रनों की पारी खेली ।नितिन ने 43 रन टीम के लिए जोड़ें ।सुशांत ,प्रभात और अमोस को दो-दो विकेट मिले। जवाब में ड्रीमबॉयज की टीम ने 14.5 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच को जीत लिया ।पंकज ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली और सुशांत ने 37 रन बनाए ।नंदजी पांडे ने 46 रन देकर चार विकेट लिए। ड्रीमबॉयज के सुशांत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें डॉक्टर संजय सिंह प्रिंसिपल जे के इंटरनेशनल स्कूल डॉ अभिमन्यु मिश्रा प्रिंसिपल रामगढ़ तथा दिवाकर सहदेव संपादक मेट्रो रेज ने कैश अवार्ड और मैन ऑफ द मैच और सर्टिफिकेट बांटे।