Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता अभियान और हस्ताक्षर अभियान के तहत दिलाई गई शपथ

राँची, झारखण्ड  | मई  | 31, 2022 ::  विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच राँची ने सर्जना चौक मेन रोड मे जागरूकता कार्यक्रम में तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया गया। तंबाकू के लती लोगों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है। लोग जान रहे है कि तंबाकू नुकसान देह है और इससे कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियां हो सकती है। इसके बावजूद तंबाकू और ध्रूमपान सेवन करने वालों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है। कार्यक्रम मे भारी संख्या मे कॉलेज के छात्राओं हिस्सा लेकर शपत ली। कार्यक्रम के संयोजक अमित शर्मा थे।

मंच के अध्यक्ष विकाश अग्रवाल ने बताया की तंबाकू सार्वजनिक स्वास्थ्य में सबसे बड़े खतरे के रूप में सामने आ रहा है। दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोगों की मौत का कारण तंबाकू उत्पादों का किसी न किसी रुप में प्रयोग करना है।

उपाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक अमित शर्मा ने उपस्थित लोगों को बताया कि तंबाकू छोड़ने के लिए दो चीजें महत्वपूर्ण होती है। पहले व्यक्ति की इच्छा शक्ति और दूसरे की संगत होती है। सबसे पहले खुद तय करना होगा कि उन्हें तंबाकू की लत छोड़नी होगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे सचिव विकास अग्रवाल,प्रमंडल उपाध्यक्ष सचिन मोतिका, उपाध्यक्ष अमित शर्मा,सह सचिव पवन मुरारका, कोषाध्यक्ष सिद्धांत तोदी, आयुष जैन, हर्ष जालान उपस्थित थे।

 

Leave a Reply