Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

प्रथम चंपा देवी मेमोरियल T20 गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता 20-22 :: मेकॉन और रेमपेज की टीम सेमीफाइनल में .

 

रांची, झारखण्ड  | मई  | 31, 2022 ::  मेकॉन और रेमपेज की टीम ने आज प्रथम चंपा देवी गोल्ड कप T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में अपना अपना स्थान सुरक्षित कर लिया ।
जे के क्रिकेट अकेडमी ग्राउंड में खेले गए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में खब्बू तेज गेंदबाज विकास सिंह के शानदार हरफनमौला खेल की बदौलत मेकॉन की टीम ने आज यहां साईं मोराबादी को 134 रनों से पराजित किया। साईं मोराबादी के कप्तान मोहम्मद शाहिद ने टॉस जीता और मेकॉन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया ।मेकॉन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन बनाए ।मेकॉन की ओर से विकास सिंह ने 43 रनों की पारी खेली जबकि अनिर्बन चैटर्जी ने उनतालीस और विजय जेना ने 26 रनों का योगदान किया। प्रकाश को तीन और मोनू को दो विकेट मिले। जवाबी पारी में साईं मोराबादी की टीम 69 रन पर ही सिमट गई। साईं की ओर से विनय ने 12 और रोहन ने 10 रनों का योगदान किया। फिरकी गेंदबाज सुरेंद्र सिंह सूरी ने 12 रन देकर 4 विकेट लिए ,विकास सिंह और आशुतोष कुमार को दो-दो विकेट मिले ।विकास सिंह के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।जे के इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य डॉ संजय सिंह तथा उपप्रचर्या डॉ श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार बांटे इस अवसर पर कई खिलाड़ी और अधिकारी उपस्थित थे
तीसरे क्वार्टर फाइनल में रेमपेज की टीम ने रामगढ़ क्रिकेट क्लब को 88 रनों से हराया। रेमपेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में रामगढ़ की टीम 131 रन पर ही सिमट गई। रैंपेज के लिए आलोक कुमार ने 56 ,प्रिंस ने नाबाद 41, अमित गुप्ता ने 41 ,रोबिन ने 33 रनों का योगदान किया। ऋषि ,सामंत और आशीष को एक-एक विकेट मिला। रामगढ़ की ओर से आनंद कुमार ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों की पारी खेली रितेश श्रीवास्तव ने 14 आशीष कुमार ने 12 रन टीम के लिए जोड़ें। अभिषेक ने तीन शिवम ने दो और अमित गुप्ता ने दो विकेट लिए ।अमित गुप्ता के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। रामगढ़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव अरुण राय और जे के ग्रुप ऑफ कंपनीज के फाइनेंस डायरेक्टर चंद्रशेखर सिंह ने अमित गुप्ता को नगद 1100 और प्रमाण पत्र प्रदान किए ।इस अवसर पर कई जाने-माने खिलाड़ी अधिकारी अभिभावक उपस्थित थे ।
कल के मैच:
कल रेमपेज और मेकॉन के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा ।जबकि सुबह अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच सेल रांची और रॉकमेन्स क्रिकेट क्लब के बीच होगा

Leave a Reply