Breaking News Latest News झारखण्ड

इन्द्रप्रस्थ पेट्रोलियम पर ‘मिशन पर्यावरण” का समापन

 

 

रांची, झारखण्ड  | मई | 18, 2022 :: रेडियो ऑरेंज 106.4 FM एवं इडियन ऑयल XP-95 के संयुक्त प्रयास से पाँच दिवसीय कार्यकम ‘मिशन पर्यावरण” का समापन राजधानी रांची प्रसिद्ध इन्द्रप्रस्थ पेट्रोल पंप, बिरसा चौक में किया गया l

कार्यकम के पाँचवे दिन इन्द्रप्रस्थ पेट्रोल पंप बिरसा चौक के प्रांगन में कार्यकम प्रस्तुत किया गया l
इस मौके पर इन्द्रप्रस्थ पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर श्री सुरेंद्र कुमार राय उपस्थित थे उन्होंने कहा कि XP-95 इंडियन आयल की प्रीमियम प्रोडक्ट है एवं ग्राहकों ने भी इसके काफी सकारात्मक फीडबैक दिया है , श्री राय ने सभी से XP-95 को नियमित रूप से आपने अपने वाहनों में इस्तमाल करने का आग्रह किया। यह कार्यकम मुख्यतः इंडियन आयल के प्रोडेक्ट XP-95 ( प्रीमियम क्वालिटी पेट्रोल ) को प्रोमोट करने के लिए आयोजित किया गया। XP-95 को नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रचारित किया गया और इसके फायदे बताये गये। इस अवसर पर कार्यकम के ऐसोशियेट स्पॉन्सर थे माही केयर फाउन्डेशन, सेवन पाम हॉस्पीटल, पॉवर वेटिकल,चाण्क्य आई. ए. एस एक्डमी एवं रेडियो ऑरेंज 106.4FM के सर्किल हेड अभिषे श्रीवास्तव, नीरज पांडे,विशाल चौबे, रवि रंजन, अकुल सीट, कमलेश कुमार,ज्योति कुमारी एवं अर्चना झा उपस्थित थे।

Leave a Reply