Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राजनीति लाइफस्टाइल

“मन कि बात” गीत लॉन्च

रांची, झारखण्ड  | मई | 18, 2022 :: आशुतोष द्विवेदी का “मन कि बात “गीत हुवा लॉन्च। आज दिनाँक 18 05 2022 दिन बुधवार को विश्व दूरसंचार दिवस के शुभ अवसर पर देश के यसस्वी प्रधानमंत्री देवतुल्य पुरुष आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारत देश के विकास एवं बदलाव के ऊपर बोली जाने वाले ” मन कि बात ” कार्यक्रम को जन जन तक पहुंच।ने को लेकर राँची के लोकप्रिय युवा ,भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद के राष्ट्रीय कला मंच झारखंड के पूर्व संयोजक एवं झारखंड के उभरते भोजपुरी गायक श्री आशुतोष द्विवेदी जी का जन जागरूकता गीत” मन कि बात” का लॉन्चिंग झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी विधायक दल के नेता आदरणीय श्री बाबूलाल मरांडी जी ने अपने राँची स्थित आवास पर पोस्टर का अनावरण कर एवं ऑनलाइन क्लिक कर यूट्यूब पर गीत को अपलोड किया।राजधानी वीडियो फ़िल्म्स स्टूडियो के द्वारा निर्मित इस एल्बम में एक गाना है।जिसका नाम -” मन कि बात “है।जिसके प्रोड्यूसर- लघु उद्योग भारती झारखंड प्रांतीय के महामंत्री श्री विजय कुमार छापड़िया, निर्माता – श्री प्रमोद राय, निर्देशक – श्री राज कुमार पोद्दार सह -निर्देशक -जोहर फार्मा सीयूटीकल के निदेशक श्री अमित कुमार गीत -ऋषभ सिंह स्टूडियो -राजधानी वीडियो फ़िल्म्स स्टूडियो ,संगीत -प्रमोद राय है।राँची के लोकप्रिय युवा आशुतोष द्विवेदी बचपन से ही गाने का शौक रहा है और राँची विश्विद्यालय के यूथ फेस्टीवल सहित कई संस्कृतिक कार्यक्रमों में इन्होंने कई पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं।इस कड़ी में आशुतोष द्विवेदी ने कहा है कि काम कोई हो कामयाब होने में सफलता मिल जाती है लेकिन अक़्सर समय पर ही सफलता मिलती आई है।इस अवसर पर मुख्य रूप से भ।जपा अनुसूचित जाति मोर्चा झारखंड के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री अनिल कुमार,लघु उद्योग भारती झारखंड के प्रांतीय महामंत्री श्री विजय कुमार छापड़िया, लघु उद्योग भारती के प्रांतीय सचिव झारखंड प्रदेश श्री अखिलेश्वर नारायण राय,के एन सिंह ,एक पहल सामाजिक संस्था कि अंकिता वर्मा,संजय प्रामाणिक,भ।जपा राँची महानगर के सह सोसल मीडिया प्रभारी रजनीश पांडेय ,आनंद कुमार साही आदि ने संयुक्त रूप से इस एल्बम का उदघाटन किया।इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी जी ने कहा कि संगीत जीवन का सार्थ है।देश के यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात “कार्यक्रम को जन जन तक पहुंच।ने को लेकर एक जागरूकता गीत बनाने को अच्छा प्रयास बताया और भोजपुरी गायक श्री आशुतोष द्विवेदी जी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।यह जानकारी पी आर वो संजय पुजारी ने दी।

Leave a Reply