रांची, झारखण्ड | मई | 15, 2022 :: होटवार खेल गांव में 15 से 26 मई 2022 तक वर्ल्ड एथलेटिक्स के निर्देशानुसार एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा लेबल वन कोचिंग कोर्स का उद्घाटन आज होटवार खेल गांव में किया गया इस प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री शिवेंद्र नाथ दुबे के द्वारा किया गया ज्ञात हो इससे पहले भी इस कोर्स का आयोजन रांची में हो चुका है इस कोर्स हेतु पूरे भारतवर्ष से 24 प्रशिक्षक इस कोर्स में भाग ले रहे हैं। इस कोर्स को कराने हेतु कोच जयप्रकाश बुकर ( कोर्स डायरेक्टर)एवं पिंटू रेबेलोव आए हुए हैं इस अवसर पर झारखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री सी डी सिंह एवं सह कोषाध्यक्ष शशांक भूषण सिंह उपस्थित रहे।
