रांची,झारखण्ड | मई | 15, 2022 :: जेसीआई रांची ने रविवार को लाइन टैंक रोड स्थित अपने कार्यालय में मुफ़्त हेल्थ चेकअप कैंप और वैक्सीनेशन कैंप लगाया। यह कैंप अपोलो क्लिनिक रांची द्वारा लगाया गया था। कैंप में अपोलो के सभी सीनियर डॉक्टर्स मोजूद थे । जिसमे
डॉक्टर रेशमा सिंह ( फिजिशियन) ,
डॉक्टर जयशंकर ( कार्डियोलॉयस्ट) ,
अर्चना मिंज ( गाइनक) ,
डॉक्टर रवि भूषण और
डॉक्टर शिल्पा सोनी ( डेंटल) ,
डॉक्टर संध्या ( फिजियोथैरेपिस्ट)
एवं अन्य डॉक्टर्स मोजूद थे। यह कैंप संगठन के सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए था।
कैंप में 100 से अधिक लोगो का जांच किया गया और उनको उक्त सुझाव दिए गए । कैंप में इसके अतिरिक्त 70 बूस्टर वैक्सीन के डोज भी लगाए गए। अध्यक्ष श्री सौरव ने अपोलो क्लिनिक के टीम की खूब सराहना की और उनको उनके अच्छे कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया । अपोलो क्लिनिक के प्रबंधक श्री सुशील केडिया जी ने भी अपना पूरा समय दिया और सभी मरीजों को आगे के लिए सुझाव दिए।
इस कार्य को विक्रम चौधरी और रवीश तोड़ी ने अपनी देखरेख में संपन्न कराया ।
मौके पे राकेश जैन, विनय मंत्री,अरविंद राजगढ़िया,आनंद धनुका,नारायण मुरारका,अमित खोवाल,नितेश अग्रवाल, ऋषभ सिंघानिया ,संकेत सरावगी, ऋषभ केजरीवाल और अन्य सदस्य ने पूरा सहयोग दिया।