रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 27, 2022 :: खेलो इंडिया में खेलने के लिए रांची यूनिवर्सिटी की बालिका योग टीम बेंगलुरु पहुंची। इसका आयोजन बेंगलुरु के जैन यूनिवर्सिटी में 29 अप्रैल से लेकर 3 मई तक किया जाएगा । गुरु नानक स्कूल की योग शिक्षिका श्रीमती रजनी बक्शी कोच के रूप में, रांची यूनिवर्सिटी के मोहम्मद मेतुर रहमान टीम मैनेजर के रूप में इनका चयन किया गया है टीम में आकांक्षा सिंह ,पम्मी कुमारी ,वंदना कुमारी, सरिता कुमारी ,नीलांजना ,रिया सेन शामिल है।
