Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

मेकॉन कम्पनी ने सत्यानन्द योग मिशन के तत्त्वावधान में किया योग वर्कशॉप को आयोजन

रांची, झारखण्ड  | अप्रैल  | 23, 2022 : इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार आज मेकॉन कम्पनी में सभी अधिकारियों ने स्वामी मुक्तरथ के सान्निध्य में प्रातः 7:30 से 8:30 योगाभ्यास किया। यह कार्यक्रम 21 जून 2022,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर मेकॉन कम्पनी ने सत्यानन्द योग मिशन के तत्त्वावधान में  योग वर्कशॉप को आयोजिय किया। आचार्य मुक्तरथ और इनके सहयोगी अवनीश कुमार ने ताड़ासन, त्रिकोणासन, कटि चालन, अर्ध चक्रासन, पादहस्तासन,कंधरासन,सुप्त  उदराकर्षन, भुजंगासन, नाड़ीशोधन प्राणायाम, कपालभाति,शीतली,भ्रामरी और अन्तरमौन का अभ्यास कराया। आचार्य मुक्तरथ ने कहा योग उत्तम स्वास्थ्य की कुंजी है।

Leave a Reply