रांची, झारखण्ड | अप्रैल | 16, 2022 :: शनिवार 16 तारीख को हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर अप्पर बाजार स्थित श्री सालासर मंदिर में श्री सालासर हनुमान ने एक दिवस पर श्री हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया। प्रातः 8:00 बजे श्री गणेश पूजन मंडल के सक्रिय सदस्य कमल शर्मा सपपरिवार किया एवं दिव्य ज्योत प्रज्वलित किया। श्री हनुमान जी महाराज को बुंदिया,भुजिया,चूरमा का सवामणी भोग अर्पित किया गया। जनार्दन भारद्वाज के सानिध्य में श्री सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा का संगीत में पाठ 101 महिला भक्तों द्वारा किया गया। सुंदरकांड पाठ उपरांत सभी उपस्थित भक्तों ने सवामणी प्रसाद पूड़ी, दो तरह की सब्जी, कचोरी, गुलाब जामुन, भुजिया,बुंदिया अन्य व्यंजनों रूप मे प्रसाद लिया। हनुमान जी को चढ़ाए गए प्रसाद निरंतर मंदिर प्रांगण से सभी श्रद्धालुओं के बीच संपूर्ण दिवस वितरण होता रहा। दरबार में निरंतर भक्त दर्शन को आते रहे एवं क्रमवार अपने परिवार के मंगलकामना हेतु सवामणी हो अर्पित करते रहे संध्या 6:00 बजे से भजनों की अमृत वर्षा स्थानीय भजन गायक श्री राजन जोशी, मदन ,सोनी प्रवीण व्यास, निर्भय शंकर हरित आदि ने किया।
रात्रि 10:00 बजे महाआरती कर जन्मोत्सव का समापन किया गया। जन्मोत्सव के सफल आयोजन में किशन लाल शर्मा धर्म चंद शर्मा नथमल शर्मा अमित शर्मा राहुल वशिष्ठ मनीष शर्मा सुनील शर्मा हर्ष वशिष्ठ,प्रथम शर्मा अमर शर्मा गुड्डू व्यास सहित अन्यों का सराहनीय योगदान रहा।