रांची, झारखण्ड | मार्च | 13, 2022 :: आज झारखंड जीत कुने डो मार्शल आर्ट्स के तत्वावधान, ग्रेडिंग मे उत्तीर्ण प्रशिक्षुओ को बेल्ट वा सर्टिफिकेट संस्था के महासचिव गुलाम अब्दुल क़ादिर तथा सीनियर प्रशिक्षक शिफू बिस्वजीत कर्मकार के द्वारा दिया गया l ज्ञात है की पिछले माह 6 फरवरी बच्चों का ग्रेडिंग लिया गया था जिसका परिणाम आज घोषित किया गया l
प्रशिक्षुओ मे बेल्ट वितरण तीन चरणो मे किया गया
प्रथम चरण मे धुर्वा स्टेडियम जिसमें 55 बच्चे शामिल हुए l
द्वितिया चरण NIFFT मे जिसमें 40 बच्चे शामिल हुए l
तृतीय चरण हीमगिरिकुंज सोसाइटी जिसमें 38 बच्चे शामिल हुएl
इस मौके पर ग्रैंड मास्टर एस एल जिहारा ,महासचिव अब्दुल कादिर तथा समाजसेवक श्री शैलेन्द्र कुमार मित्रा शिफू बिस्वजीत कर्मकार को टीम तैयार करने की बधाई दी