Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री श्याम फाल्फुन सतरंगी मोहत्सव 13 से 15 मार्च 2022 तक

रांची, झारखण्ड  | मार्च | 10, 2022 ::

श्री श्याम मण्डल , राँची द्वारा आगामी 13 , 14 , 15 मार्च 2022 को तीन दिवस्य श्री श्याम फाल्फुन सतरंगी मोहत्सव अत्यन्त धूमधाम व श्रद्धाभाव के साथ आयोजित किया जाएगा । आयोजन के लिए लकभग सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है । श्री श्याम मण्डल द्वारा निर्मित व संचालित अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर की साफ सफाई व सजावट का कार्य जोरों से चल रही है ।
यहाँ यह उलेखनीय है कि द्वापर में कुरुछेत्र में महाभारत युद्ध प्रारम्भ होने से पूर्व फाल्गुन शुक्ला एकादशी को युगदृष्टा श्री कृष्ण ने बर्बरीक से जगत कल्याण के लिए शीश का दान माँगा था – तदुपरांत एकादशी की सम्पूर्ण रात्रि वन्दन – पूजन के पश्चात फाल्गुन शुक्ला द्वादशी के दिन प्रातः काल मे वीर बर्बरीक द्वारा शीशदान देकर श्री कृष्ण से श्याम नाम पाया था – उसी महादान की वर्षगाँठ पर प्रतिवर्ष श्याम भक्तों द्वारा यह आयोजन किया जाता है ।
प्रथम दिवस दिनाँक 13 मार्च 2022 को श्री श्याम मण्डल के नेतृत्व में सैंकड़ों श्याम भक्त द्वारा अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर के शिखर पर श्री श्याम निशान ( ध्वजा ) अर्पित किये जायेंगे । निशानों की विधि विधान से पूजा अर्चना श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर में करने के पश्चात 501 श्याम भक्त महिला पुरुष शहर के प्रमुख मार्गों पर नाचते गाते भृमण कर श्री श्याम मन्दिर पहुंच कर निशान अर्पित करेंगे । निशान यात्रा में भक्तगण मधुर भजनों की लय पर श्याम रस में सरोबर हो रंग , अबीर , गुलाल उड़ाते हुए चलेंगे । दिव्य रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु नगर की जनता को आशीष प्रदान करते हुए भक्त समुदाय का उत्साहवर्धन करेंगे ।
श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी मोहत्सव के दूसरे दिन दिनाँक 14 मार्च 2022 को सोमवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में श्री श्याम प्रभु का भव्य व विराट मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली एवं शिव परिवार का भी विशेष श्रृंगार किया जाएगा । श्याम दरबार की साज – सज्जा के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध मालाकार विगत 10 दिनों के कार्यरत हैं । मुख्य कार्यक्रम रात्रि 9 बजे प्रारम्भ होगा जिसमें श्री श्याम प्रभु का अदभुत श्रृंगार – छप्पन भोग – भजन पुस्तिका प्रकासन – दिव्य ज्योत व संगीतमय भजनों का कार्यक्रम निर्वाध रुप से सम्पूर्ण रात्रि चलेगा । विशेष आकर्षण श्री श्याम प्रभु के साथ *केसरिया होली* का आयोजन होगा । भजन पुस्तिका का *विमोचन मुख्य अतिथि राँची के वरीय आरक्षि अधीक्षक श्री सुरेन्द्र झा* के कर कमलों द्वारा होगा ।
मोहत्सव के तृतीय दिवस 15 मार्च 2022 मंगलवार को प्रातः 8 बजे आरती के पश्चात श्री श्याम प्रभु का द्वादशी दर्शन – 151 सवामणी भोग व श्री श्याम देव का प्रिय भोग खीर चूरमा का वितरण सम्पूर्ण दिवस चलेगा । रात्रि 10 बजे मन्दिर के पट बन्द किये जायेंगे ।
आज के प्रेस वार्ता में मण्डल के संरक्षक गोपी किशन ढाँढनीयाँ अध्यक्ष सुरेश चन्द्र पोद्दार , मंत्री चन्द्र प्रकाश बागला , उपाध्यक्ष मनोज सिंघानिया , धीरज बंका , अरुण धानुका , नितेश केजरीवाल , जितेश अग्रवाल , अजय साबू , प्रमोद बगड़िया , मनोज ढाँढनीयाँ उपस्तित थे ।

 

Leave a Reply