रांची झारखण्ड | मार्च | 06, 2022 :: जेसीआई रांची ने रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 6 मार्च को अपने कार्यालय में किया. 42 यूनिट रक्तदान संस्था के सदस्यों द्वारा किये गए.शिविर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. संस्था ने रक्तदान करने वालों को प्राउड-डोनर का सर्टिफिकेट दिया साथ ही चॉकलेट उपहार में दिए।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जेसीआई रांची के अध्यक्ष सौरव साह, सचिव प्रतीक जैन, अनंत जैन, पंकज साबू,राहुल टिबरेवाल, संकेत सरावगी,शीतल शर्मा, नीमा मसकारा ने अहम भूमिका निभाई।
शिविर का कुशल संचालन संजय शर्मा , आदित्य केडिया और अक्षत आनंद ने किया I