रांची, झारखण्ड | फरवरी | 27, 2022 :: दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा के द्वारा दिनांक 26.02.2022 और दिनांक : 27.02.2022 को चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा। यह लीग ईस्टर्न मॉल के छत पर आयोजित किया जा रहा है।
इस लीग के प्रारंभिक चरण में पुरुषों की कूल आठ टीमें रांची टोर्नेडोज, टीम केपीएम्एच, रांची वारियर, रांची सुपरस्ट्राइकर, रॉयल रांची, रांची चैलेंजर्स , रांची राईनोज और अबलेज अवेंजर्स जिनके मेंटोर क्रमश: सीए भुवनेश ठाकुर, सीए जे पी शर्मा, सीए रविकांत सामोता, सीए राहुल चौधरी और सीए श्रीकांत शर्मा, सीए मनीष जैन, सीए अनिल जैन, सीए राजीव आनंद और सीए हरिस ज़ाहिर थे, के बीच हुआ।
इस लीग में महिलाओं की तीन टीम सीए जे पी शर्मा की रांची वारियर्स, सीए रिंकू खेमका की सुविधा सुपरनोवा, और सीए रंजीत गारोडिया की गारोडियास भी खेल रही है।
प्रारंभिक चरण के मैचों में कड़े मुक़ाबले देखने को मिला। सभी टीमें चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए रांची में पहली बार आयोजित की जा रही इस लीग के सेमिफाइनल में जी तोड़ मेहनत किया। लेकिन आज सुबह के मैचों के बाद निम्नलिखित टीमें सेमि फाइनल में प्रवेश किया जिनका मैच आज शाम निम्न क्रम में होगी :
पहला सेमीफाइनल :सीए भुवनेश ठाकुर की टीम रांची टोर्नेडोज और सीए जे पी शर्मा की टीम रांची वारियर्स
दूसरा सेमीफाइनल : सीए रविकांत सामोता की टीम केपीएम्एच और सीए राहुल चौधरी और सीए श्रीकांत शर्मा की टीम रांची सुपरस्ट्राइकर्स
आज शाम ही इस लीग का फाइनल मैच भी खेली जाएगी। जिसमे महिला टीम की फाइनल मैच सीए जे पी शर्मा की टीम रांची वारियर्स और सीए रिंकू खेमका की टीम सुविधा सुपरनोवास के बीच होगी।
इस लीग के आयोजन के लिए सीए आशीष राणासरिया को कोऑर्डिनेटर, सीए आशीष अग्रवाल और सीए रोहित रॉय को सह – कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। इस लीग के मेंटर सीए अर्जुन सिंघानिया एवं सीए दीपक शर्मा हैं।
इस लीग के आयोजन में सीए प्रवीण शर्मा, सीए मनीषा बियानी, सीए विनीत अग्रवाल, सीए प्रभात कुमार, सीए पंकज मक्कड़, सीए संदीप जालान और सीए विनय विभाकर का महत्वपूर्ण भूमिका है।