Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

जेसीआई राँची द्वारा मुफ्त नेत्र जॉच कैम्प

रांची,झारखण्ड  | फरवरी  | 20, 2022 :: जेसीआई राँची ने 20 फरवरी से 3 दिवसीय नेत्र जॉच कैम्प का आयोजन किया है। यह कैम्प इंदिरा नगर, जगरनाथपुर धुर्वा (लाबेद गांव के समीप) में लगाया गया है। यह कैम्प का आयोजन कश्यप मेमोरियल ऑय हॉस्पिटल के साथ और उनके सहयोग से जेसीआई राँची के युवा सदस्यो ने सफलता पुर्वक किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 50 से अधिक लोगो का नेत्र जॉच हुआ और उनको उपयुक्त सुझाव दिए गये। जाँच में आयुष्मान कार्ड धारकों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी निःशुल्क कराया जाएगा। यह ऑपरेशन कैम्प के आखिरी दिन 22 फरवरी को डॉक्टर भारती कश्यप द्वारा खुद किया जाएगा।
अद्यक्ष सौरभ साह जी का मानना है कि “किसी की मदद करने से बड़ा कोई धर्म नही है, समाज के लिए किया गया कार्य धर्म से सर्वोपरि है”।

इस कार्य को डॉक्टरों की टीम के सहयोग तथा जेसीआई राँची के सदस्य कौशल मुरारका , सुमित केडिया और यश जालान ने सफलता पूर्वक पहला दिन संचालन किया गया। इसके अथवा अन्य सदस्य अभिषेक केडिया, तरुण अग्रवाल,अविकल मस्कारा, शीतल शर्मा,नीमा मस्कारा,मेघा जैन चौधरी, अमिता केडिया,पूजा हेतमसरिया और अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply